Haryana News : डीएमसी के आदेश पर नपा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
कनीना, 11 अप्रैल (निस)
कनीना नगरपालिका प्रशासन ने डीएमसी के आदेशानुसार शुक्रवार को दूसरी बार बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इससे पूर्व बुधवार को अतिक्रमण हटावाते हुए दुकानदारों को दुकान से बाहर सामान न लगाने की हिदायत दी गई थी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर मंडी रोड, नपा कार्यालय के नजदीक सहित अन्य स्थानों पर दुकानदारों में हडकंप मच गया। नपा की नव निर्वाचित चेयरपर्सन व सदस्यों द्वारा इस बारे में काफी चिंतन-मनन किया गया था। जिसकी जानकारी डीएमसी को भी दी गई थी।
जिन्होंने आमजन की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
अतिक्रमण हटाओ दस्ते में शामिल कर्मियों सचिव कपिल कुमार, जेई राकेश कुमार, सफाई इंचार्ज सुरेंद्र वशिष्ठ, राकेश कुमार सहित सफाई कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर रखे सामान को उठाकर नपा के वाहनों में डालना शुरू किया तो स्थिति विवादास्पद हो गई। अंततः अतिक्रमणयुक्त सामान को जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने दुकानदारों को सडक के दोनों ओर बनाए गए नाले से बाहर सामान न रखने की हिदायत दी है।
नपा सचिव कपिल कुमार ने कहा कि दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर सामान रखने से सडक मार्ग संकरा हो जाता है जिससे सडक जाम होने तथा हादसों की संभावना बनी रहती है। दुकानदारों, रेहडी-फडी व वाहन चालकों को बाजार में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है।
शिकायतें मिलने पर चलाया अभियान : चेयरपर्सन
नपा की नव नियुक्त चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी लोढा ने कहा कि अतिक्रमण से होने वाली परेशानी को लेकर उनके पास बार-बार शिकायतें आ रही थी।
इस बारे में डीएमसी नारनौल द्वारा अधिकारियों से बैठक भी की थी। जिसमें शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।
जिसके चलते उन्होंने मुनियादी करवाकर नागरिकों को अतिक्रमण न करने को कहा गया था। लेकिन सुधार न होने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।