हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन ने तीन कन्याओं का करवाया सामूहिक विवाह
हिसार, 18 मई (हप्र) हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन ने प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में रविवार को तीन जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया। इस मौके पर युवक-युवतियों को सांसद जयप्रकाश, पूर्व मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता, जगदीश जिंदल, संजय गुप्ता,...
Advertisement
हिसार, 18 मई (हप्र)
हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन ने प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में रविवार को तीन जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया। इस मौके पर युवक-युवतियों को सांसद जयप्रकाश, पूर्व मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता, जगदीश जिंदल, संजय गुप्ता, अंजनी खारियावाला, मुन्ना तायल आदि ने आशीर्वाद दिया।
Advertisement
कार्यक्रम के दौरान बजरंग गर्ग ने कहा कि हिंदू धर्म में कन्याओं की विवाह करवाना बड़ा धर्म माना जाता है। गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद कन्याओं की शादी के लिए हरियाणा सरकार भी 51 हजार रुपए सहायता राशि दे रही है। इसी प्रकार हर राज्यों में समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ वहां की सरकार जरूरतमंद युवतियों की शादी के लिए सहयोग कर रही है।
Advertisement