
रोहतक में शनिवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिला विकास भवन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए। -निस
रोहतक, 25 मार्च (निस/हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खरक जाटान गांव में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में कम गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग होने पर विभाग के निदेशक को संबंधित अधिकारी को चार्जशीट करने की सिफारिश के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को शिकायतकर्ता द्वारा सैंपल टैस्ट के लिए जमा करवाई गई फीस भी वापस लौटाने के निर्देश दिये। दुष्यंत चौटाला नेे कहा कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 21 शिकायतें रखी गईं, जिनमें से सुनवाई के दौरान 14 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा 4 शिकायतों की जांच के लिए समितियां गठित की गईं। उन्होंने गांव खरक जाटान के शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र की विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में कम गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने की शिकायत की सुनवाई के दौरान अधिकारियों से सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त की। जांच रिपोर्ट के अनुसार भवन निर्माण में तय मानकों के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने इस रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त डॉ. यशपाल से कहा कि वे शिक्षा विभाग के निदेशक को इस मामले में संबंधित अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट की सिफारिश भेजें। सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं।
परिवेदना समिति की बैठक में डिप्टी सीएम के सामने भिड़े दो पक्ष
हरकी देवी कालोनी के रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में काफी हंगामा हुआ। काॅलोनी के कुछ लोगों ने शिकायत दी थी कि वे चालीस साल से सेक्टर 4 में से रास्ते का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन अब इस रास्ते को बंद किया जा रहा है, जिससे 200 घरों का रास्ता बंद हो जाएगा। इसी मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए दोनों पक्ष भिड़ गए। बाद में डिप्टी सीएम ने उन्हें बाहर जाने के निर्देश दिए, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
‘कांग्रेस भोग रही अपनी करनी का फल’
परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते वक्त सरकारी एजेसियों का दुरुपयोग किया था, जिसका नुकसान उन्होंने खुद भी उस समय भुगता था। अब कांग्रेस भी अपनी करनी का फल भुगत रही है। साथ ही उन्होंने बेमौसम हुई बारिश को लेकर भी खराब हुई फसलों को लेकर कहा कि जल्द ही विशेष गिरदावरी की जाएगी। किसानों को उनकी फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा गिरदावरी रिपोर्ट के बाद प्रदान किया जायेगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें