मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी डॉक्टरों का सरकार को अल्टीमेटम: 8-9 को बंद रहेंगी सभी सेवाएं, 10 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

एचसीएमएस ने सिविल सर्जन काे सौंपा ज्ञापन हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को कड़ा संदेश दिया। एसोसिएशन ने चेताया कि यदि...
जींद में सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते एचसीएमएस एसोसिएशन के पदाधिकारी। - हप्र
Advertisement

एचसीएमएस ने सिविल सर्जन काे सौंपा ज्ञापन

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को कड़ा संदेश दिया। एसोसिएशन ने चेताया कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो 8 और 9 दिसंबर को प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, ओटी और पोस्टमार्टम सहित सभी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी।

इसके बाद भी समाधान न निकला तो 10 दिसंबर से चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। राज्य संयोजक एवं जिला प्रधान डॉ. बिजेंद्र ढांडा और डॉ. राजेश भोला ने बताया कि सरकार ने पिछले वर्ष आश्वासन दिया था कि डायरेक्ट एसएमओ भर्ती बंद की जाएगी और एसएमओ पद केवल प्रमोशन से भरे जाएंगे।

Advertisement

इसके लिए सर्विस रूल्स में संशोधन पर सहमति भी बनी थी, लेकिन आज तक न तो नियम बदले गए और न ही भर्ती प्रक्रिया में सुधार हुआ। इस कारण बड़ी संख्या में एसएमओ पद खाली पड़े हैं। उन्होंने बताया कि एचसीएमएस डॉक्टरों को केंद्र की तर्ज पर 4 एसीपी देने की मांग भी लंबे समय से लंबित है।

आंदोलन के बाद सरकार ने तीन एसीपी देने पर सहमति जताई थी, 5 वर्ष पर 6600 ग्रेड पे, 10 वर्ष पर 8000 ग्रेड पे और 15 वर्ष पर 9500 ग्रेड पे। मुख्यमंत्री और वित्त विभाग से मंजूरी के बावजूद इसकी अधिसूचना एक वर्ष बीतने के बाद भी जारी नहीं हुई। एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार अपने ही फैसलों को लागू करने में गंभीर नहीं है।

ज्ञापन में एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक, स्पेशलिस्ट को एसएमओ न बनाने, केवल स्पेशलिस्ट को ही कंपन्सेशन देने और एसपी स्ट्रक्चर को 4, 9, 13 व 20 वर्ष पर लागू करने की मांग भी शामिल की गई। इस दौरान डॉ. संदीप मलिक, डॉ. विशाल सांगवान, डॉ. मनदीप, डॉ. मनजीत, डॉ. प्रमोद और डॉ. अभिनव मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments