मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की अस्थियां इंदिरा कैनाल में विसर्जित

चरखी दादरी, 28 दिसंबर (हप्र) इनेलो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिवंगत नेता पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियां उनकी इच्छानुसार दादरी की इंदिरा कैनाल में विसर्जित की। जिला अध्यक्ष विजय पंचगांव की अगुवाई में इनेलो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव खेड़ी...
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा में शनिवार को इंदिरा कैनाल में पूर्व सीएम के अस्थि कलश को विसर्जित करते इनेलो कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 28 दिसंबर (हप्र)

इनेलो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिवंगत नेता पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियां उनकी इच्छानुसार दादरी की इंदिरा कैनाल में विसर्जित की।

Advertisement

जिला अध्यक्ष विजय पंचगांव की अगुवाई में इनेलो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव खेड़ी बूरा पहुंचे और इंदिरा कैनाल में कलश विसर्जन किया। इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह चौधरी साहब की अंतिम इच्छा थी और उसी के अनुरूप प्रदेश के सभी 22 जिलों में अस्थियां विसर्जित की जा रही हैं। इनेलो के पदाधिकारियों व मौजिज लोगों ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला का व्यक्तित्व हमेशा प्रदेश व देश की राजनीति के इतिहास में दर्ज हो गया है।

आज भले ही वो हमारे बीच से चले गए हैं, लेकिन अपने पिता दिवंगत उपप्रधानमंत्री देवीलाल की भांति जिस प्रकार अंतिम सांस तक जरूतरमंदों के लिए संघर्ष करते रहे, उनका अनुसरण उनका प्रत्येक चाहने वाला हर संभव करेगा।

Advertisement
Show comments