फायरिंग से व्यापारियों में दहशत, बदमाशों को तुरंत किया जाए गिरफ्तार : पवन गर्ग
जींद, 28 मई(हप्र)
बीज खाद विक्रेता एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग ने मंगलवार रात उचाना मंडी में खाद बीज विक्रेता सुरेंद्र गर्ग की दुकानों पर बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने की वारदात को गंभीर बताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की कि बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। गर्ग ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से भी बुधवार को दिल्ली में मुलाकात कर इस वारदात की जानकारी दी।
हुड्डा ने इस मामले में जींद के एसपी कुलदीप सिंह को फोन कर बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने और व्यापारियों को सुरक्षा देने
को कहा।
पवन गर्ग ने कहा कि मंगलवार रात लगभग 8 बजे उचाना मंडी और आसपास 4 जगह बदमाशों ने फायरिंग कर इस क्षेत्र में आतंक मचाया। बदमाशों के टारगेट पर व्यापारी थे। गर्ग ने सवाल किया कि क्या यही सुशासन है।
पवन गर्ग ने बुधवार को दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को अन्य मुद्दों के बारे में भी अवगत करवाया।