पीवीसी स्क्रैप व झुग्गियों में लगी आग
बहादुरगढ़ (निस) : आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-बी में पीवीसी स्क्रैप व झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही धुंए के गुब्बार आसामान छूने लगे। धुआं इतना अधिक था कि आसपास के लोगों का सांस लेना तक दूभर...
Advertisement
बहादुरगढ़ (निस) : आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-बी में पीवीसी स्क्रैप व झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही धुंए के गुब्बार आसामान छूने लगे। धुआं इतना अधिक था कि आसपास के लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ा मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए मगर काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं।
Advertisement
Advertisement