मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीड और बिजली बिल के विरोध में गरजा किसान मोर्चा, डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, प्रतियां जलाईं

बिल वापिस नहीं लेने पर दी आंदोलन की चेतावनी केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सीड बिल-2025 और बिजली बिल-2025 के खिलाफ शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा ब्लॉक भिवानी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया।...
भिवानी में उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रतियां फूंकते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

बिल वापिस नहीं लेने पर दी आंदोलन की चेतावनी

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सीड बिल-2025 और बिजली बिल-2025 के खिलाफ शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा ब्लॉक भिवानी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। उपायुक्त कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने दोनों बिलों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने इन्हें वापस नहीं लिया, तो किसान-मजदूर बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा ब्लॉक प्रधान संतोष देशवाल ने की, जबकि मंच संचालन ब्लॉक सचिव करतार सिंह ग्रेवाल ने किया।किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल और उपप्रधान ओमप्रकाश ने कहा कि सीड बिल-2025 किसानों से बिना चर्चा के बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कारपोरेट घरानों के हित में तैयार किया गया है।

Advertisement

इससे देश की खाद्य सुरक्षा, फसल विविधता और बीज संप्रभुता पर गंभीर खतरा पैदा होगा। उनका कहना था कि यह बिल बीज बाजार पर कारपोरेट का एकाधिकार बढ़ाएगा तथा नकली बीज आने पर होने वाले नुकसान की कोई जवाबदेही तय नहीं की गई है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली बिल-2025 बिजली क्षेत्र के पूर्ण निजीकरण की तैयारी है।

स्मार्ट मीटर के माध्यम से जनता पर महंगी बिजली का बोझ बढ़ेगा और किसानों के लिए कृषि कार्य करना कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली और बीज क्षेत्र को कारपोरेट को सौंपने की किसी भी कोशिश का जोरदार विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर निर्मल नाथूवास, प्रताप सिंह सिंहमार, महाबीर फौजी, नरेंद्र धनाना, सुखबीर सांगवान, उर्मिल मंडीवाल, रणसिंह नीमड़ीवाली व कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments