कई दिन से नहीं आ रहा पीने का पानी, एसई को ज्ञापन सौंपकर लगाई गुहार
भिवानी (हप्र) :
जनसंघर्ष समिति भिवानी, नया बाजार लोहारी वाला रोड बंशीपाना के नागरिकों ने पिछले कई दिनों से पीने का पानी नहीं आने पर उनकी समस्या का समाधान हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दलबीर सिंह दलाल को उनके कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपवा। इस दौरान उससे पहले आक्रोश स्वरूप उनके कार्यालय के सामने पीने के पानी की आपूर्ति हेतु नागरिकों ने प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, दलित अधिकार मंच के संयोजक सुखदेव पालवास व बंशीपाना निवासी नरेश सोनी ने कहा कि नया बाजार लोहारी वाला रोड़ बंशी पाना, फ्रैंड्स कालोनी की गली नंबर-12, विद्या नगर में शास्त्री मार्ग व हनुमान मंदिर गली के अंतिम छोर पर कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब नहर आने के बावजूद भी इन कालोनियों में भंयकर पीने के पानी का संकट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर वे कई बार विभाग के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई से मिल चुके है, लेकिन समाधान की बजाए हर बार आश्वासन दिया जाता है, जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसलिए आए दिन लोग पानी की समस्या को लेकर शहर में जाम लगाने को मजबूर है।