Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समाज, राष्ट्र को समर्पित रहा डॉ़ मंगल सेन का जीवन

पूर्व उप-मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि पर मदवि में हवन, मनीष ग्रोवर बोले

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित हवन में लोगों को संबोधित करते पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 2 दिसंबर (हप्र)

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री, प्रखर राष्ट्रवादी, समाजसेवी डाॅ. मंगल सेन की पुण्यतिथि पर शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की मातूराम यज्ञशाला में हवन किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि डाॅ. मंगलसेन किसी एक वर्ग के नहीं बल्कि पूरे समाज के नेता थे। उनका संपूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित रहा। डाॅ. मंगलसेन प्रखर राष्ट्रवादी एवं बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। समाज सेवा के साथ-साथ उनका शिक्षा के क्षेत्र से भी गहरा लगाव रहा। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने डाॅ. मंगलसेन के जीवन से जुड़े संस्मरणों को साझा करते हुए युवा पीढ़ी से उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। मदवि के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि डाॅ. मंगलसेन सच्चे कर्म योद्धा और प्रखर राष्ट्रभक्त, राष्ट्रचिंतक थे। डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डा. मंगलसेन शोधपीठ के चेयर प्रोफेसर डा. राजीव कुमार, डाॅ. मंगल सैन शोधपीठ के सलाहकार सोमनाथ शर्मा ने डाॅ. मंगलसेन से जुड़े अहम पहलुओं को साझा किया। इस अवसर पर डीन काॅलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान, डीन, एजुकेशन प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. अश्विनी ढींगड़ा, डाॅ. सुनीता सैनी, डाॅ. प्रतिमा रंगा, पूर्व विधायक सरिता नारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, जिला महासचिव आशा शर्मा, रमेश भाटिया, रेनू डाबला, रणधीर कटारिया एवं फूल कुमार बोहत, खैराती लाल, सुभाष बजाज मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×