डीक्रूटा ने कुलपति पर लगाए एक्ट उल्लंघन के आरोप
सोनीपत, 28 फरवरी (हप्र) दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल की टीचिंग यूनियन डीक्रूटा ने कुलपति पर यूनिवर्सिटी एक्ट के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं। यूनियन का कहना है कि कुलपति मनमाने ढंग से कार्यकारी परिषद (ईसी)...
सोनीपत, 28 फरवरी (हप्र)
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल की टीचिंग यूनियन डीक्रूटा ने कुलपति पर यूनिवर्सिटी एक्ट के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं। यूनियन का कहना है कि कुलपति मनमाने ढंग से कार्यकारी परिषद (ईसी) के सदस्यों की नियुक्ति कर रहे हैं और एक्ट की अनदेखी कर रहे हैं।
डीक्रूटा का आरोप है कि ईसी की बैठक नियमों के विपरीत सिर्फ एक दिन के नोटिस पर बुलाई गई, जबकि नियमानुसार 15 दिन पूर्व सूचना अनिवार्य है। यूनियन का कहना है कि कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के डीन को ईसी में नामित किया जाना था, लेकिन कुलपति ने अपने पसंदीदा सदस्यों को दोबारा नियुक्त कर दिया। यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि कुलपति ने राज्यपाल को गुमराह कर चार बाहरी सदस्यों की अनुशंसा करवाई, जो एक्ट के विरुद्ध है। इस पर हरियाणा सरकार ने जांच शुरू कर दी है, जिसे तकनीकी शिक्षा विभाग देख रहा है।

