Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिग्विजय सिंह ने एनएचएआई को लिखा पत्र

सिरसा, 21 मई (हप्र) दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव चौटाला में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निमार्णाधीन पुल को शीघ्र चालू करवाने एवं एनएच-9 पर आवश्यक कट निर्माण की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई को पत्र लिखा है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 21 मई (हप्र)

दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव चौटाला में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निमार्णाधीन पुल को शीघ्र चालू करवाने एवं एनएच-9 पर आवश्यक कट निर्माण की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि चौटाला गांव के समीप टोल प्लाजा के पास एक ओर का पुल पिछले काफी समय से बंद है, जिसके कारण समस्त यातायात को सेवा मार्ग (सर्विस लेन) पर मोड़ दिया गया है।

Advertisement

इस स्थिति से न केवल ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है, बल्कि दुर्घटना की आशंका और सार्वजनिक परिवहन की आवाजाही में भी गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके साथ ही, उन्होंने एनएच-9 पर भारतमाला एक्सप्रेसवे से उतरने के बाद डबवाली-ऐलनाबाद रोड की ओर जाने के लिए कोई उपयुक्त कट उपलब्ध न होने की समस्या को भी उजागर किया।

उन्होंने कहा कि कट के अभाव में स्थानीय नागरिकों को सावंतखेड़ा व मसीतां जैसे गांवों के लंबे व जटिल मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे समय व संसाधनों की हानि होती है।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने एनएचएआई से जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की है ताकि क्षेत्रवासियों को सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

Advertisement
×