ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध प्रवासियों, कब्जाधारकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना

भिवानी, 24 मई (हप्र) लाइनपार क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशियों, नशा तस्करों की मौजूदगी, छीना झपटी, सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग को लेकर शनिवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन रेलवे लाइनपार क्षेत्र (आरडब्ल्यूए) व रेल अंडरपास महापंचायत द्वारा धरना...
भिवानी में शनिवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन रेलवे लाइनपार क्षेत्र व रेल अंडरपास महापंचायत के सदस्य धरना देते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 मई (हप्र)

लाइनपार क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशियों, नशा तस्करों की मौजूदगी, छीना झपटी, सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग को लेकर शनिवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन रेलवे लाइनपार क्षेत्र (आरडब्ल्यूए) व रेल अंडरपास महापंचायत द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

Advertisement

इस मौके पर महापंचायत के प्रधान लाला पहलवान व आरडब्ल्यूए प्रधान एडवोकेट राकेश पंवार ने संयुक्त रूप से बताया कि रेलवे लाइनपार क्षेत्र में जिला परिषद व नगर परिषद की सरकारी जमीन पर बड़ी संख्या में अवैध झुग्गियां बनी हुई हैं, जिनमें बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा यहां के एकमात्र मुख्य मार्ग जो बीडीपीओ ऑफिस से कंज्यूमर कोर्ट तक जाता है, के फुटपाथ पर भी कब्जा करके अनेक अवैध निर्माण कर रखे हैं। यह लोग कबाड़ी के काम की आड़ में नशा, ड्रग्स तस्करी तथा लूटमार करते हैं। इससे क्षेत्रवासियों का रहना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को अनेक बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति बहुत रोष है। प्रशासन को चेताने के लिए एक दिन का रोष प्रदर्शन किया गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में बीडीपीओ ऑफिस से कंज्यूमर कोर्ट तक बनने वाले मुख्य मार्ग को नगर परिषद द्वारा पैमाइश करा कर फुटपाथ बनाने तथा इसके बीच आने वाली झुग्गियां सहित सभी अवैध कब्जों को हटाने की मांग की गई। रेलवे स्टेशन के साथ लगती जिला परिषद तथा नगर परिषद की अरबों रुपए की सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों में रह रहे बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं की जांच करके उनको भगाया जाए।

Advertisement