जिले के सभी वरिष्ठ पीटीआई को एईईओ नियुक्त करने की मांग
भिवानी, 23 मई (हप्र)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज से उनके कार्यालय में मिला और शारीरिक शिक्षकों एवं खिलाड़ियों की मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप महला ने बताया कि उनकी मांग है कि वर्ष 2000 एवं 2004 में नियुक्त पीटीआई काफी समय से लंबित एसीपी लगवाई जाये। जिले के सबसे वरिष्ठ पीटीआई को एईईओ के पद पर भी नियुक्त करें।
उन्होंने कहा कि गत 2024 25 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाने वाले रेफरी एवं ऑफिशल ड्यूटी पर जाने वाले पीटीआई एवं डीपीई की बकाया राशि का भुगतान किया जाये। राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रैक सूट के साथ खेल वर्दी दी जाये। इसके अलावा जिले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पीटीआई एवं डीपीई की पोस्ट खोली जाये। हाई स्कूल और मिडिल के सभी विद्यालयों में पीटीआई एवं डीपीई की पोस्ट होने की मांग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रतिनिधिमंडल ने जो मांगें सौपी है, उनका जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। इसके साथ ही डीईओ ने आश्वासन दिया कि किसी भी पीटीआई का एसीपी से संबंधित मामला लंबित नहीं रहेगा, सभी की तुरंत प्रभाव से एसीपी लगा दी जाएगी।