‘विधायक पर मानहानि, एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज करवाएंगे शिकायत’
सिरसा, 15 मार्च (हप्र) होली वाले दिन विधायक गोकुल सेतिया के शोले फिल्म के डायलॉग से मिलता-जुलता कथित बयान देने पर नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांतिस्वरूप वाल्मीकि ने नाराजगी व्यक्त की। विधायक गोकुल सेतिया पर दलित समाज और...
सिरसा, 15 मार्च (हप्र)
होली वाले दिन विधायक गोकुल सेतिया के शोले फिल्म के डायलॉग से मिलता-जुलता कथित बयान देने पर नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांतिस्वरूप वाल्मीकि ने नाराजगी व्यक्त की।
विधायक गोकुल सेतिया पर दलित समाज और भाजपा के शीर्ष नेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। नोहरिया गेट स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन शांतिस्वरूप वाल्मीकि ने कहा कि जनता ने निकाय चुनाव में विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाद ही गोकुल सेतिया और कांग्रेस को नकार दिया। इससे उनमें बौखलाहट है। शांतिस्वरूप वाल्मीकि ने कहा कि विधायक का बयान दलित समाज और उनके नेताओं का अपमान है। विधायक के खिलाफ मानहानि और एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि साथ ही गोकुल सेतिया की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई। वहीं वाल्मिकी समाज के लोगों ने विधायक गोकुल सेतिया का पुतला फूंक कर रोष जताया।

