मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दीपक नागपाल बने इंडियन डेंटल एसो. के प्रधान

हिसार, 20 जनवरी (हप्र) इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार शाखा की जनरल बाडी की बैठक सोमवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से इंडियन डेंटल एसोसिएशन की वर्ष 2025-2026 की वार्षिक आम सभा का चुनाव किया गया। डॉ. दीपक नागपाल को हिसार एसोसिएशन...
Advertisement

हिसार, 20 जनवरी (हप्र)

इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार शाखा की जनरल बाडी की बैठक सोमवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से इंडियन डेंटल एसोसिएशन की वर्ष 2025-2026 की वार्षिक आम सभा का चुनाव किया गया। डॉ. दीपक नागपाल को हिसार एसोसिएशन का अध्यक्ष, अर्चना खटरेजा को प्रेजिडेंट इलेक्ट, सचिन मित्तल महासचिव, चारू मित्तल, मयंक वरमानी व मनीष को उपाध्यक्ष, दीप्ति गेरा कोषाध्यक्ष, निशा रोहिला संयुक्त सचिव, मयंक गौड़ सीडीई संयोजक, रिंकू मित्तल सीडीई सांस्कृतिक, मदन को सीडीई शिविर संयोजक चुना गया। एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. वरुण सेधर, डॉ. पंकज सिंघल, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. रेशू बंसल, डॉ. मनोज कुकरेजा को शामिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments