दीपक ने रिसेप्शन के दिन मेरे माता-पिता के सामने की थी मारपीट : स्वीटी बूरा
कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 27 फरवरी
अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। स्वीटी बूरा की मानें तो दिल्ली में हुए शादी के रिशेप्शन के दौरान उसके पति कबड्डी खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्डी दीपक ने उसके पिता महेंद्र सिंह व मां सुरेश देवी के सामने भी उसके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया था। यही नहीं स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा द्वारा बातचीत के दौरान उसको दी गई गालियों की रिकॉर्डिंग भी पुलिस के सुपुर्द की है। साथ ही कहा है कि मारपीट के निशान उसके शरीर पर है। पुलिस को दी शिकायत में स्वीटी बूरा ने कहा कि शादी के बाद 17 जून, 2023 को दिल्ली में रिशेप्शन था जिसमें उसके माता-पिता आए थे और उनके सामने दीपक हुड्डा ने उसके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया।
इसके अलावा स्वीटी बूरा ने बताया कि उसकी शादी 7 जुलाई, 2022 को हुई थी और शादी के बाद जब वह ससुराल गई तो पहले ही दिन दीपक हुड्डा व उसकी बहन पूनम ने कम दहेज लाने की बात कही और फिर उसके साथ प्रताड़ना शुरू कर दी। इसके बाद जब वह अपने परिजनों के पास आई तो उनको सारी बात बताई। इसके बाद
उसके पिता महेंद्र सिंह, मामा सरसौद गांव निवासी सत्यवान व कुछ अन्य रिश्तेदार पंचायत लेकर दीपक के घर गए। वहां दीपक, उसकी बहन पूनम और मामा का पुत्र सतीश पहलवान, चाचा रमेश ने दीपक का पक्ष लिया और पंचायत की बात नहीं सुनी। उन्होंने पंचायत से कहा कि लड़की को भेज दो अन्यथा उसको घर में नहीं घुसने देंगे और पंचायत को बेइज्जत करके घर से निकाल दिया।
स्वीटी बूरा ने बताया कि कुछ दिनों के बाद जब वह कार से दीपक हुड्डा के साथ चंडीगढ़ जा रही थी तो दीपक ने रास्ते में उसको गंदी-गंदी गालियां दी और मारपीट कर कहा कि अपने परिवार वालों से रुपये लेकर आओ।
