रोहतक (निस)
सांपला थाने के अंतर्गत गांव समचाना स्थित तालाब में एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक चार दिन से घर से लापता था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह गांव समचाना स्थित मंदिर के पास बने तालाब में ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा। इसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।