सोनीपत, 12 मई (हप्र)
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोमवार को बेहतरीन लिंगानुपात वाले भिगान गांव को सम्मानित किया। गांव में प्रति 1000 लड़कोंं पर 1486 लड़कियों का अनुपात दर्ज किया गया है, जो जिले में सबसे अधिक है। इसी उपलब्धि के चलते डीसी डॉ. मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित समारोह में तीन छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भिगान गांव की 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली तीन छात्राओं को कुल 1.50 लाख रुपये की राशि से नवाजा गया। प्रथम रही अंकिता को 75 हजार रुपये, द्वितीय रही मीनू को 45 हजार रुपये और तृतीय रही ब्यूटी को 30 हजार रुपये का चेक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने गांव की सरपंच सुनीता शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमन नगर, पंच रितू और सुदेश, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी इस सामाजिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गांव भिगान ने यह सिद्ध कर दिया है कि सामाजिक जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से बेटियों को बराबरी का अधिकार दिया जा सकता है। सीएमओ डॉ. ज्योत्सना, पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, ग्रामीण प्रतिनिधि और छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। जिले में बढ़खालसा गांव का लिगानुपात 1000 लड़कों पर 1700 के रूप में सबसे अधिक है, लेकिन गांव में सरकारी स्कूल नहीं होने की वजह से जिले में लिगानुपात में दूसरे स्थान पर रहे भिगान गांव को चुना गया और तीन छात्राओं को सम्मानित किया।