डबवाली के व्यवसायियों ने किया बिग बिजनेस नेटवर्क का गठन
डबवाली, 19 जनवरी (निस) शहर के अनेक व्यवसायियों ने मिलकर ‘बिग बिजनेस नेटवर्क’ (बीबीएन) समूह का गठन किया है। समूह के अंतर्गत 65 सदस्य अब तक बनाए जा चुके हैं। एक कार्यक्रम में बीबीएन की लांचिंग बड़े उत्साह के साथ...
Advertisement
डबवाली, 19 जनवरी (निस)
शहर के अनेक व्यवसायियों ने मिलकर ‘बिग बिजनेस नेटवर्क’ (बीबीएन) समूह का गठन किया है। समूह के अंतर्गत 65 सदस्य अब तक बनाए जा चुके हैं।
Advertisement
एक कार्यक्रम में बीबीएन की लांचिंग बड़े उत्साह के साथ की गई। इस मौके पर बीबीएन मैगजीन का भव्य अनावरण सीए गोविंद सिंगला, डॉ. वरुण जिंदल, दीपक सिंगला, कोनिक बांसल, कमल कांत दुरेजा, मनोज गुप्ता ने संयुक्त तौर पर किया। एमएचडी कॉलेज ओढ़ां के प्रिंसिपल शशि कांत, किड्स किंगडम स्कूल के चेयरमैन केके वर्मा व लोकेश बांसल ने दीप प्रज्वलित किया।
डॉ. विनय जांगिड़ ने बताया कि सीए गोविंद सिंगला व दीपक सिंगला ने विभिन्न व्यवसायों से जुड़े व्यक्तियों को एक मंच पर लाने हेतु बेहतरीन शुरुआत की है।
Advertisement
