
रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में शनिवार को मेले में झूले और रेहड़ियों पर खाद्य सामग्री का लुत्फ उठाते लोग। -हप्र
रोहतक, 4 फरवरी (हप्र)
हर साल तेरस और चौदस के दिन लगने वाले दो दिवसीय मेले में बाबा मस्तनाथ मठ में आसपास के क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने परम सिद्ध योगी चौरंगीनाथ महाराज और पाई देवी की समाधि स्थल पर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मेला माई चौदस के नाम से प्रसिद्ध है। सिद्ध तपोस्थली अस्थल बोहर मठ में सिद्ध चौरंगीनाथ महाराज एवं सिद्ध योगिनी पाई देवी की याद में प्रति वर्ष मनाया जाता है।
मेले के पहले दिन शुक्रवार को बाबा मस्तनाथ की समाधि पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। शनिवार को भी यहीं स्थिति रही। दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह 4:00 बजे से ही मठ में धूणे और समाधि स्थल पर पूजा का क्रम शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने कहीं पर देसी घी की जोत लगाई और साथ ही गुड़ और कंबल भी चढ़ाए। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे की व्यवस्था सुबह से ही शुरू कर दी गई थी। मेले में आए भक्तों ने जमकर खरीदारी की और झूलों का भी आनद उठाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष 26, 27 और 28 फरवरी को बाबा मस्तनाथ के मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था की जाती है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें