Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

-युवक की हत्या व दुकानदार को घायल करने में थे वांछित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सोनीपत, 17 मई (हप्र)नेशनल हाईवे-334बी के पास गांव खेवड़ा स्थित नहर के रास्ते पर लूटपाट का षड्यंत्र रच रहे दो हत्यारोपियों को स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (एसएयूजी) सेक्टर-7 ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी। दोनों पर सोनीपत में सब्जी मंडी चौक पर युवक की हत्या और उनके दोस्त पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। घायल बदमाश को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।

एसएयूजी प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हत्या का आरोपी मूलरूप से यूपी के जिला बागपत के कुताणा हाल सेक्टर-23 सोनीपत निवासी सूरज व उसका साथी यूपी के जिला शामली निवासी प्रिंस लोगों को लूटने की फिराक में है। वह एनएच-334बी के पास खेवड़ा के निकट नहर के कच्चे रास्ते पर है। टीम ने एसआई मंदीप की टीम के साथ अलग-अलग घेराबंदी की। हाईवे से करीब 100 मीटर अंदर झाड़ियों में दो युवक दिखाई दिए। वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर आत्मसमर्पण करने को कहा तो सफेद रंग की टीशर्ट पहने युवक ने अचानक हवलदार प्रदीप पर गोली चला दी। प्रदीप ने बचाव में फायर किया तो आरोपी के पैर में गोली लगी। इससे वह गिर गया। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई। दूसरे आरोपी मंदीप को भी टीम ने काबू कर लिया। उसकी पहचान प्रिंस के रूप में हुई। पुलिस ने सूरज के पास से पिस्तौल बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

आरोपी सूरज का आपराधिक रिकॉर्ड

एसएयूजी प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि आरोपी सूरज का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। बागपत पुलिस से भी संपर्क किया गया है। अभी तक मारपीट के मामलों के बारे में जानकारी मिली है। जल्द पूरा रिकार्ड खंगाला जाएगा।

रंजिश में की गई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कुताणा गांव निवासी विपिन ने 15 मई को पुलिस को बताया था कि वह और उनका भाई राहुल सोनीपत सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करते थे। करीब एक वर्ष पूर्व गांव कुताणा में ही आरोपी सूरज की विपिन के बेटे रिंकू और भाई राहुल से कहासुनी हुई थी। इससे आरोपी परिवार में रंजिश हो गई थी। बृहस्पतिवार रात को जब वह और राहुल सब्जी मंडी से लौट रहे थे तो राहुल अपने दोस्त सुरजीत की दुकान पर रुक गया था। तभी बाइक पर सवार दो हमलावरों ने राहुल और सुरजीत को गोली मार दी थी। जिसमें राहुल की मौत हो गई थी।

Advertisement
×