ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर कसा शिकंजा, 1326 चालकों के काटे चालान
रेवाड़ी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 1326 चालकों पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर 24 से 30 नवंबर तक यह अभियान ड्रिंक एंड ड्राइव, तेज़...
Advertisement
रेवाड़ी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 1326 चालकों पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर 24 से 30 नवंबर तक यह अभियान ड्रिंक एंड ड्राइव, तेज़ डीजे/प्रेशर हॉर्न, लेन चेंज नियमों की अवहेलना और बुलेट पटाखा छोड़कर हवा बाजी करने वालों के खिलाफ संचालित किया गया।अभियान के दौरान 47 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) पर चालान किया गया। पुलिस ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना केवल चालक के लिए नहीं, बल्कि सड़क पर अन्य लोगों के लिए भी गंभीर खतरा है और यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत दंडनीय अपराध है।
तेज़ डीजे/प्रेशर हॉर्न बजाने और बुलेट पटाखा छोड़ने वाले 2 वाहन चालकों को भी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, 1 चालक ने लाल व नीली बत्ती लगाई और 1276 वाहन चालकों ने लेन चेंज नियमों का उल्लंघन किया। इन सभी पर चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक मीणा ने लोगों से अपील की कि सड़क पर नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सभी के लिए सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।
Advertisement
Advertisement
