मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए शिक्षाविदों का योगदान अहम : The Dainik Tribune

मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए शिक्षाविदों का योगदान अहम

मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए शिक्षाविदों का योगदान अहम

रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी का दीप जलाकर शुभारंभ करती विवि की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव व पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कौशिक। -हप्र

रोहतक, 17 मार्च (हप्र)

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय-भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था : चुनौती एवं संभावनाएं रहा। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव, अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरएस यादव तथा मुख्य वक्ता पंजाब विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर संजय कौशिक रहे।

सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता प्रोफेसर संजय कौशिक ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद और शोधकर्ताओं को इस नए क्षेत्र का अन्वेषण कर आगे आना होगा, जिससे चुनौतियों और संभावनाओं को सामने रखा जा सके। वर्ष 2030 के अंत तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने में आने वाली बाधाओं और संभावित अवसरों की ओर नीति निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करना है।

विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने कोरोना महामारी के बाद अच्छी वापसी की है और अभी भी सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली इकोनॉमी है।

सम्मेलन केा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरएस यादव ने भी संबोधित किया।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र