
रोहतक, 4 फरवरी (निस)
महम के गांव भैणी मातो में अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी भाभी के अवैध संबंध हैं, जिसके कारण उसकी भाभी ने ही षड्यंत्र के तहत उसके भाई को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित दो के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव भैणी मातों निवासी दिलबाग ने कहा कि कि उसके बड़ा भाई कर्मवीर की पत्नी लक्ष्मी के हिसार के बकलाना निवासी संदीप के साथ अवैध संबंध हैं। दिलबाग ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी ने प्लान के तहत कर्मवीर के साथ मारपीट की और गला दबाकर मार डाला।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें