प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का रचा षडयंत्र, मामला दर्ज : The Dainik Tribune

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का रचा षडयंत्र, मामला दर्ज

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का रचा षडयंत्र, मामला दर्ज

रोहतक, 4 फरवरी (निस)

महम के गांव भैणी मातो में अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी भाभी के अवैध संबंध हैं, जिसके कारण उसकी भाभी ने ही षड्यंत्र के तहत उसके भाई को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित दो के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव भैणी मातों निवासी दिलबाग ने कहा कि कि उसके बड़ा भाई कर्मवीर की पत्नी लक्ष्मी के हिसार के बकलाना निवासी संदीप के साथ अवैध संबंध हैं। दिलबाग ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी ने प्लान के तहत कर्मवीर के साथ मारपीट की और गला दबाकर मार डाला।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र