ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टावरों के लिए खेतों की बजाय वैकल्पिक सरकारी रास्ते तलाशने पर बनी सहमति

भिवानी, 27 मई (हप्र) गांव बलियाली के खेतों में गौतम सोलर कंपनी के लिए टावर खड़े करने के मुद्दे को लेकर बलियाली के किसानों व कंपनी के अधिकारियों के बीच मंगलवार को उपमंडल नागरिक अधिकारी महेश कुमार की मध्यस्ता में...
भिवानी में मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करने जाते किसान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 27 मई (हप्र)

गांव बलियाली के खेतों में गौतम सोलर कंपनी के लिए टावर खड़े करने के मुद्दे को लेकर बलियाली के किसानों व कंपनी के अधिकारियों के बीच मंगलवार को उपमंडल नागरिक अधिकारी महेश कुमार की मध्यस्ता में स्थानीय लघु सचिवालय में बैठक हुई। बैठक दो घंटे तक चली तथा काफी देर तक आपसी बहस होकर एक सहमति बनी है कि किसान अपने खेतों से लाइन नहीं जाने देंगे। यह लाइन सरकारी व सार्वजनिक रास्तों से होकर ले जाई जा सकती है। इससे किसानों व ग्राम पंचायत बलियाली को कोई आपत्ति नहीं होगी।

Advertisement

गौरतलब है कि किसानों को बगैर सूचित किए तथा कोई नोटिस दिए, अचानक कंपनी ने उनके खेतों में टावर खड़ा करना शुरू कर दिया, जिससे संबंधित किसानों में तीव्र प्रतिक्रिया हुई और उन्होंने खेतों में टावर का काम बंद करवा दिया था।

बैठक में सर्व सम्मति से सहमति बनी है कि दोनों पक्षों की एक कमेटी टावरों के लिए सार्वजनिक रास्तों की वैकल्पिक जगह की निशानदेही करेगी। इसमें सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे। यदि टावर लगाने की खेतों की बजाय वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी तो फिर दोनों पक्ष एसडीएम को लेकर दोबारा बैठक करेंगे और शान्तिपूर्ण ढंग से इसका समाधान तलाशेंगे।

इस अवसर पर बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना, अखिल भारतीय किसान सभा से कामरेड ओमप्रकाश, रामौतार बलियाली, राजेश कुंगड़, पूर्व पंच अंकित मलिक, चरणदास भाटिया, रविंद्र चावला, विक्रम, विजय असीजा, सुरेंद्र जाखड़, सुभाष डांगी, रमेश दांगी, लक्ष्मणदास, रिंकू असीजा, गौतम सोलर कंपनी से अंकित सांगवान, अनिल, मनीष सहित आदि शामिल रहे।

Advertisement