‘कांग्रेस संगठन को हर स्तर पर किया जाएगा मजबूत’
भिवानी, 15 जून (हप्र)
एआईसीसी से भिवानी जिले के पर्यवेक्षक मनोज चौहान ने कहा है कि लोहारू सहित हरियाणा में कांग्रेस संगठन को पुन: मजबूती से खड़ा करने की कवायद शुरु हो चुकी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार कर्मठ और मेहनती कार्यकर्ताओं को संगठन में समायोजित किया जाएगा। वे आज सिवानी और बहल में कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के संयोजन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठकों में बोल रहे थे।
कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में संगठन जल्द से जल्द बनाने के लिए गंभीर है और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि मजबूत संगठन के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता से रायशुमारी की जाएगी और सारा ब्यौरा तैयार कर कांग्रेस हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि भिवानी जिले की सभी विधानसभाओं में सिलसिलेवार 18 जून तक विधानसभा वाइज मीटिंग ली जाएगी और कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोहारू क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है तथा आने वाले समय में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।