
रोहतक में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते आप पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेट अनुराग ढांडा। -निस
रोहतक, 25 मई(निस)
आम आदमी पार्टी के स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को पूरे देश में पंसद किया जा रहा है, लेकिन बडे शर्म की बात है कि जिस पार्टी का 75 साल का इतिहास हो और उसको दूसरी पार्टियों का घोषणा पत्र चोरी करके चुनाव लड़ना पड़ रहा हो। कर्नाटक में भी आम आदमी पार्टी की ही जीत हुई है। वहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की घोषणा पत्र से सभी घोषणाएं की। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा को पहले हिमाचल और राजस्थान की जनता को फ्री में बिजली दिलवाएं। बृहस्पतिवार को नवनियुक्त स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश संगठन का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा एक हजार से ज्यादा पदाधिकारियों को जिला स्तर पर भी संगठन का ऐलान कर दिया है, जो आम आदमी पार्टी की विचारधारा को ग्राऊंड लेवल पर मजबूत करने में सक्षम हैं, वो सारे मजबूत साथी आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि 10-15 दिनों के अंदर ब्लॉक और गांव स्तर का संगठन की घोषणा की जाएगी।
इस मौके पर महेश शर्मा, बिजेंद्र हुड्डा, जसवंत आंबेडकर, डॉ. विंग डॉ. परमेल, करण धनखड़, रविंद्र जाखड़ व पंकज शर्मा मौजूद रहे।
‘पन्ना प्रमुखों के पन्ने फाड़ देंगे आप कार्यकर्ता’
ढांडा ने कहा कि दिल्ली के सीएम और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा में एक भी कार्यक्रम करेंगे। अनुराग ढांडा ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा के पन्ने पुराने हो चुके हैं और आम आदमी पार्टी की किताब और इतिहास अब लिखा जा रहा है। नए साथियों और नए जोश के साथ हम मैदाम में उतरेंगे और भाजपा के सारे पन्ने फाड़ देंगे। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि हुड्डा साहब भूल गए हैं, कि हरियाणा के लोगों को कार्बन कॉपी पसंद नहीं है। 2024 के चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी यानी ओरिजनल पार्टी को वोट करेंगे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें