कांग्रेस में सुधार तो हुआ नहीं फिर कैसे बनेगी उनकी सरकार : The Dainik Tribune

कांग्रेस में सुधार तो हुआ नहीं फिर कैसे बनेगी उनकी सरकार

कांग्रेस में सुधार तो हुआ नहीं फिर कैसे बनेगी उनकी सरकार

रोहतक में शनिवार को गांव भैंसरु कलां में भाजपा सांसद डॉ़ अरविंद शर्मा का स्वागत करते कार्यक्रम के आयोजक। -निस

रोहतक, 4 फरवरी (निस)

सांसद अरविंद शर्मा ने शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों से मुलाकात की। गांव भैंसरुकलां में कार्यक्रम के बाद सांसद अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि भाजपा सांसद डा़ॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति पहले वाली भी नहीं रही है, तो सरकार उनकी कैसे बनेगी, ये तो सिर्फ कांग्रेस नेताओं का सपना है और किसी को भी सपना लेने से कौन रोक सकता है।

सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि सभी को पता है कि भ्रष्टाचार के चलते ही कांग्रेस सत्ता से गई थी और अभी भी कांग्रेस में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि 2024 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी, इसके लिए जनता अभी से मन बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों का अपना पक्ष है और सरकार का अपना पक्ष है, सरपंचों को विकास कार्य करवाने चाहिए और विकास कार्यों में पारदर्शिता भी बेहद जरूरी है।  सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार मजबूत हो रहा है, इससे राज्य में और अधिक उद्योग आएंगे और प्रदेश का और अधिक तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच पाए, इसी सोच के साथ सरकार विकास परियोजनाओं को बढावा देते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि आमजन की समस्या का जल्द समाधान हो, ताकि पीड़ित व्यक्ति को अविलंब राहत दिलाई जा सके।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में अभिनंदन भारद्वाज, पूर्व पार्षद नरेंद शर्मा, सत्यनारायण कौशिक, सुशील शर्मा, जितेंद्र ठेकेदार, प्रवीन मुदगिल, मामन शर्मा, राजेंद्र, हमेंत भारद्वाज, सतबीर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। 

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र