Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने तैयार किया विजन डोक्यूमेंट : सुरेंद्र

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक काफी अहम फैसले लिए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बैठक में विचार रखते पार्टी नेता सुरेन्द्र कुमार व अन्य। -हप्र
Advertisement
हिसार, 4 मई (हप्र)

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक काफी अहम रही। करीब 4 घंटे चली बैठक में देश भर से कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में भाग लेकर लौटे कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने एक विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है।

Advertisement

इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सामाजिक भागीदारी और संविधान रक्षक मुहिम को मजबूती देने के लिए पिछड़ा वर्ग की भूमिका का जिक्र है। उन्होंने बताया की बैठक में देशभर में कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा कांग्रेस की मजबूती के लिए किए जा रहे काम पर विस्तृत चर्चा हुई और भविष्य में प्रत्येक राज्य में संगठक के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पिछड़ों की सामाजिक भागीदारी की मुहिम को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच जाकर ज़्यादा से ज़्यादा सहयोग जुटाने का आह्वान किया गया।

भाजपा सरकार द्वारा जातिगत जनगणना करवाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश को भरोसा दिलाया था कि देश की बेहतरी और वंचित समाजों को उनका हक दिलवाने के लिए हम जातिगत जनगणना करवाकर रहेंगे। इसके लिए राहुल गांधी और पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय चेयरमैन अनिल जयहिंद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी काफी समय से ‘जय बापू, जय भीम-जय संविधान’ कार्यक्रम सहित सड़क से संसद तक लड़ती रही है।

इसी का परिणाम है कि भाजपा को जातिगत जनगणना के मुद्दे पर फैसला करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में राहुल गांधी पिछड़ों के लिए सबसे ज्यादा लड़ाई लड़ रहे हैं। भविष्य में सरकार को आरक्षण पर से 50 प्रतिशत की कैप हटाने की राहुल गांधी की मांग को भी मानना पड़ेगा।

Advertisement
×