रोहतक, 20 नवंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को रोहतक स्थित गवर्नमेंट मॉडल आईटीआई का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल पुरानी इस बिल्डिंग में एक जगह भी ऐसी नहीं है जहां दरार न हो। 65 करोड़ की लागत से बनी यह बिल्डिंग रेत के ढेर से ज्यादा कुछ नहीं है। बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2013 में भूपेंद्र हुड्डा ने आईटीआई भवन का उद्घाटन किया था।
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल जब सरकार में नहीं आए थे तो कहते थे कि भूपेंद्र हुड्डा ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन सीएम बनने के बाद भूपेंद्र हुड्डा पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ढांडा ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा और भूपेंद्र हुड्डा आपस में मिले हुए हैं और एक दूसरे को भ्रष्टाचार में मदद करते है। ये भाजपा और कांग्रेस के मिले जुले भ्रष्टाचार की खुली तस्वीर है। उन्होंने दावा किया कि आईआईटी रुड़की ने एक टीम बनाकर इसकी जांच की है। जांच में पाया गया है कि ये पूरी बिल्डिंग अनसेफ है। ये बिल्डिंग तय मानकों पर नहीं बनी है, इसमें खुला भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा गृहमंत्री अनिल विज कहते हैं कि भूपेंद्र हुड्डा के लिए जेल में कमरा तैयार है, यदि एक साल में इस भ्रष्टाचार की जांच करवाकर हुड्डा को जेल में नहीं भेजा तो एक साल बाद 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दोनों जेल जाएंगे। इस मौके पर डॉ. परिमल चौधरी, डॉ. अनिल रंगा, शिव मोहन गुप्ता, संदीप मलिक, जसवंत अंबेडकर, डॉ. मुकेश आदि मौजूद रहे।