ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिला परिवेदना समिति की बैठक में सुनी शिकायतें

जींद, 12 मई (हप्र) जिला परिवेदना समिति की बैठक में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सोमवार को 18 शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। डीआरडीए हाल में जिला परिवेदना समिति की बैठक...
Advertisement

जींद, 12 मई (हप्र)

जिला परिवेदना समिति की बैठक में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सोमवार को 18 शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। डीआरडीए हाल में जिला परिवेदना समिति की बैठक में गांव उझाना की नीलम ने श्रम विभाग में मजदूरी कॉपी बनवाने को लेकर, कलोदा कलां के कुलदीप सिंह ने फसल के पैसे की अदायगी करवाने बारे, उचाना कलां के जगबीर ने गली में अवैध अतिक्रमण हटाने तथा बरवाला के प्रवीण कुमार ने निराश्रित महिला पेंशन को लेकर फरियाद की। इन सभी चारों शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इसी प्रकार जींद के शास्त्री नगर निवासी विजय कुमार द्वारा सहायक कल्याण अधिकारी कार्यालय से ली गई कन्यादान योजना बारे अपनी शिकायत शिक्षा मंत्री के सम्मुख रखी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिला कष्ट निवारण समिति के दो सदस्यों की ड्यूटी लगाई। यह कमेटी सही व गलत की जांच कर अगली बैठक में रिपोर्ट पेश करेगी।

Advertisement

Advertisement