सीएम फ्लाइंग, सीआईडी व पुलिस ने तीन होटलों पर की रेड, 17 काबू
भिवानी, 15 मई (हप्र) भिवानी पुलिस, सीआईडी व सीएम फ्लाइंग ने वीरवार को बस स्टैंड के सामने तीन होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान देह व्यापार करते हुए 17 युवक- युवतियों को पकड़ा। थाना औद्योगिक क्षेत्र में की गई रेड...
Advertisement
भिवानी, 15 मई (हप्र)
भिवानी पुलिस, सीआईडी व सीएम फ्लाइंग ने वीरवार को बस स्टैंड के सामने तीन होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान देह व्यापार करते हुए 17 युवक- युवतियों को पकड़ा। थाना औद्योगिक क्षेत्र में की गई रेड में पुलिस टीम ने 9 लड़कियों व 8 लडक़ों को काबू किया। जानकारी देते हुए डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि कई दिनों से पुलिस को देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने तीन होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान होटलों में देह व्यापार करने वाले युवक व युवतियों को पकड़ा हैं, जिसके बाद पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच करेगी वहीं होटल संचालकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जो भी सम्मिलित पाया जाएगा उस पर सबसे सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×