सीएम फ्लाइंग ने पकड़ी मार्केट फीस की चोरी, 3 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना
बरवाला (हिसार), 21 अप्रैल (निस) सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को गेहूं के पांच गोदामों पर छापा मारा और बड़े पैमाने पर मार्केट फीस की चोरी पकड़ी। सीएम फ्लाइंग टीम ने इनमें से 4 फर्मों पर कार्रवाई करते हुए मार्केट फीस...
Advertisement
बरवाला (हिसार), 21 अप्रैल (निस)
सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को गेहूं के पांच गोदामों पर छापा मारा और बड़े पैमाने पर मार्केट फीस की चोरी पकड़ी। सीएम फ्लाइंग टीम ने इनमें से 4 फर्मों पर कार्रवाई करते हुए मार्केट फीस सहित साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इस टीम में लेडी सब इंस्पेक्टर सुनैना, एएसआई सुरेंद्र ढांडा, सचिव मार्केट कमेटी नरेंद्र कुंडू शामिल रहे। टीम को सूचना मिली कि बगैर मार्केट फीस अदा किए कई स्थानों पर गेहूं स्टाक की जा रही है। पांच स्थानों पर की गई छापामारी में एक स्थान पर रिकॉर्ड बिल्कुल सही पाया गया। जबकि चार अन्य फर्मो पर अनियमितता पाई गई। इन फर्मो पर मार्केट फीस अदा किए गेहूं के अलावा काफी मात्रा में बगैर मार्केट फीस के भी गेहूं पड़ा था। जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था। जिन पर 3 लाख से ज्यादा का जुर्माना ठोका।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

