जींद, 19 फरवरी (हप्र)
जींद के प्रमुख स्थल रानी तालाब में पानी का लेवल बहुत कम होने से उसकी सुंदरता प्रभावित हो रही थी। इस स्थिति को सुधारने के लिए अब जींद की अन्ना टीम ने नगर परिषद के साथ मिलकर रानी तालाब को नहरी पानी पहुंचाने वाले चैनल की सफाई शुरू कर दी है। रानी तालाब को हांसी ब्रांच नहर से नहरी पानी मिलता है, लेकिन पिछले कुछ समय से चैनल की सफाई न होने के कारण पानी की आपूर्ति कम हो गई थी, जिससे तालाब का पानी घटने लगा और भूतेश्वर मंदिर परिसर भी अपनी आकर्षकता खोने लगा।
अन्ना टीम ने नगर परिषद से बात की और इस समस्या को हल करने के लिए सहयोग मांगा। इसके बाद नगर परिषद ने जेसीबी मशीन की मदद से लगभग 4 किलोमीटर लंबे चैनल की सफाई शुरू करवाई। जहां जेसीबी मशीन नहीं पहुंच सकती थी, वहां अन्ना टीम के वालंटियर्स ने खुद सफाई कार्य किया।
अन्ना टीम के सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि सफाई पूरी होने के बाद चैनल की पानी लेने की क्षमता बढ़ जाएगी, जिससे रानी तालाब में पानी का स्तर फिर से ऊंचा हो जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के सहयोग की सराहना की।
गर्मी में बोटिंग का आनंद
रानी तालाब गर्मियों में बोटिंग के लिए भी प्रसिद्ध है, लेकिन कम पानी में बोटिंग संभव नहीं होती। अब, इस सफाई अभियान के बाद तालाब में पर्याप्त पानी रहेगा, जिससे बोटिंग का आनंद लिया जा सकेगा।

