Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कलानौर कस्बे में सड़कों पर लावारिस घूम रहा गोवंश, हो रहे हादसे

रोहतक, 18 जून (हप्र) कलानौर कस्बे में सैकड़ों गोवंश सड़कों पर लावारिस घूम रहे हैं। इन गोवंश की वजह से सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर सप्ताह वाहन चालकों और मवेशियों के घायल होने की घटनाएं सामने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 18 जून (हप्र)

कलानौर कस्बे में सैकड़ों गोवंश सड़कों पर लावारिस घूम रहे हैं। इन गोवंश की वजह से सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर सप्ताह वाहन चालकों और मवेशियों के घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कलानौर नगर पालिका हर साल इनकी धरपकड़ पर रुपए खर्च कर रही है फिर भी नगर पालिका के कर्मचारी गोवंश को पकड़ने और गोशाला पहुंचाने के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाते दिख रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। शहर की हर सड़क व बाजार मे गोवंश के झुंड देखे जा सकते हैं। कलानौर कस्बे में रहने वाले रमन, मुकेश, अमरजीत, अजय, कपिल का कहना है कि इनमें पालतू पशु भी शामिल हैं, जिन्हें मालिक खुला छोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि गोवंश की लड़ाई के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को अक्सर चोट लगने का खतरा बना रहता है। गोवंश कई बार खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ये गाड़ियों को सींग मारकर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
×