रोहतक, 21 अगस्त (हप्र)
हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा(सीटू) ने ग्रामीण चौकीदारों के मुद्दों को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने के लिए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ग्रामीण चौकीदार सभा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष भगत सिंह और राजेंद्र सलोदा ने संयुक्त रूप से की। प
्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष को बताया कि हरियाणा के ग्रामीण चौकीदार लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन अभी ईपीएफ में कवर करने के अलावा हमारी अन्य किसी भी समस्या का हल नहीं किया गया है। 2018 के बाद से चौकीदारों के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसके कारण इस महंगाई के जमाने में 7 हजार रुपए में गुजारा करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यूनियन नेतृत्व को आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा सत्र में ग्रामीण चौकीदारों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से उठाया जाएगा। इस मौके पर संजय चुलीयाणा, रामनिवास टिटौली, गुलाब, महासिंह, बसंत खरावड़, विजयपाल, रामजीवण, रविन्द्र, बिजेंद्र, बाला, आनन्द, रामभज, रायसिंह, राजकुमार, जयसिंह, हनीफ, अनिल भगवतीपुर, ओमप्रकाश बालंद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।