
रोहतक, 18 मार्च (हप्र)
हरियाणा सरकार द्वारा कन्यादान के रूप में दी जाने वाली राशि दिलवाने की एवज में भैणी मातो गांव की रहने वाली एक महिला से 18 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेने वाले राजेश व दीपक सहित अन्य दो के खिलाफ महम पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला लक्ष्मी ने बताया कि उसने अपनी बेटी पिंकी की शादी विनोद निवासी जमालपुर के साथ की थी। उसने पूर्ण दस्तावेजों के साथ कन्यादान के लिए आवेदन किया था। उसने बताया कि मैने बहुत बार सम्बंधित मजदूर यूनियन कार्यालय रोहतक के चक्कर लगाए लेकिन हर बार मुझे अधूरे दस्तावेज बताए गए। जिस कारण मुझे कन्यादान के पैसे नहीं दिए गए। महिला ने बताया कि 12 मई 2022 को वह अपने परिचित संदीप कुमार के साथ सम्बंधित कार्यालय रोहतक में गई।
महिला ने बताया कि वहां राजेश ने खर्चा-पानी के तौर पर उनसे 18 हजार रंपए मांगे तथा एक महीने में कन्यादान की राशि दिलवाने की बात कही। एएसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें