रोहतक (हप्र)
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपना 67वां स्थापना दिवस ‘हम और आप सोशल वेलफेयर सोसाइटी’ के सहयोग से रक्तदान शिविर लगा कर मनाया। इस शिविर में 45 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। बताया गया कि इस रक्त से 135 लोगों की मदद की जा सकेगी।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल, सीनियर ब्रांच मैनेजर कमल कुमार, भारत सबरवाल, जगबीर सिंह, दीपक जुनेजा, हम ओर आप टीम से सुंदर जेटली, चिराग बेरी, विकास मिश्रा व भारत भूषण सेवा के लिए मौजूद रहे।