भाजपा नेता आजाद सिंह अत्री ने पहना जजपा का पटका : The Dainik Tribune

भाजपा नेता आजाद सिंह अत्री ने पहना जजपा का पटका

भाजपा नेता आजाद सिंह अत्री ने पहना जजपा का पटका

रोहतक में शनिवार को भाजपा नेता आजाद अत्री को जजपा में शामिल करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह। -हप

रोहतक, 25 मार्च (हप्र)

मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के ससुर एवं सीएम विंडो सदस्य भाजपा नेता आजाद सिंह अत्री शनिवार को जननायक जनता पार्टी (जजपा) में शामिल हो गए। आजाद अत्री रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के भी नजदीकी माने जाते हैं। आजाद सिंह अत्री के रोहतक स्थित आवास पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लतानी की मौजूदगी में अत्री व उनके सभी समर्थकों का पार्टी का पटका पहनाकर जजपा में स्वागत किया। आजाद सिंह अत्री इससे पूर्व इनेलो राज में इनेलो में रहे हैं और कांग्रेस राज में कांग्रेस में भी।

रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के खास माने जाने वाले आजाद सिंह अत्री गौड ब्राह्मण संस्था की पहरावर जमीन व कई अन्य मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर की खिलाफत करते रहे हैं। रोहतक में जन सुनवाई के दौरान वे पहरावर जमीन का मुद्दा लेकर मुख्यमंत्री से भी उलझ पड़े थे। हालांकि बाद में वे पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के रोहतक आवास पर जाकर अपने घर पर चाय का न्योता देने भी गए थे। मनीष ग्रोवर ने भी पिछली बातों को भुलाते हुए घर आए अत्री की चाय का निमंत्रण स्वीकार कर लिया था। उसके बाद से शांत दिख रहे आजाद अत्री ने यकायक जजपा ज्वाइन कर ली।

इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी साथियों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और इनके जेजेपी में आने से पार्टी को रोहतक जिले में और मजबूती मिली है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण, किलोई हल्का प्रधान संदीप हुड्डा एवं जेजेपी लीगल सैल रोहतक प्रधान राजपाल देशवाल भी मौजूद रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

देपसांग, दौलत बेग ओल्डी के लिए 180 दिन में बनेगा कंक्रीट रोड

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

रोडवेज बसों में रखे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाइयों का टोटा