आमजन को सुविधाएं मुहैया करवाने में भाजपा विफल
भिवानी, 20 जून (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज महता ने सरकार पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि भाजपा आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती, पानी की अनियमित सप्लाई और सीवरेज जैसी बुनियादी समस्याओं से जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।
देवराज महता ने कहा कि गर्मी के इस भीषण दौर में भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है और ना ही पीने के लिए स्वच्छ जल। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की प्राथमिकताओं में जनता की बुनियादी जरूरतें नहीं हैं, बल्कि केवल प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। सीवरेज व्यवस्था जर्जर हालत में है, जगह-जगह गंदगी और बदबू से नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है।
उन्होंने कहा कि शहर में ना तो सीवरेज की सफाई करवाई गई तथा ना ही बरसाती पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में मानसून का मौसम शुरू हो जाएगा, जिसके बाद बदहाल सीवरेज व्यवस्था नागरिकों की परेशानियां बढ़ाने का काम करेगी, जिसकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं हे। यही नहीं पेयजल सप्लाई के अभाव में पानी की टंकियां सूखी पड़ी हैं और बिजली घंटे-घंटे गुल रहती है। ऐसी स्थिति में आम आदमी कहां जाए।
देवराज महता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई थी, जबकि वर्तमान सरकार जनहित के मुद्दों पर गंभीर नहीं दिखती। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह तत्काल जनता को राहत देने के लिए प्रभावी कदम उठाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।