बाइकर्स को मुफ्त हेलमेट व फूल देकर सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक
हरियाणा दिवस पर लोहारू पुलिस और चौ. देवीलाल विचार मंच की अनूठी पहल
हरियाणा दिवस के 60वें स्थापना दिवस पर लोहारू पुलिस और चौ. देवीलाल विचार मंच की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। शनिवार को लोहारू-सूरजगढ़ रोड स्थित पुलिस नाके पर मोटरसाइकिल चालकों को 60 हेलमेट व फूल भेंट कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। थाना अध्यक्ष जरनैल सिंह ने बताया कि चालान काटने या जुर्माना लगाने से लोगों में स्थायी सुधार नहीं आता।
पुलिस प्रशासन और कानून वर्षों से यह करते आ रहे हैं, फिर भी कई लोग बिना हेलमेट सफर करते हैं। उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं में मृत्यु के भय का अभाव, परिवार के कष्ट का एहसास न होना और बिना हेलमेट चलने को शान समझना बड़ी समस्या है। इसलिए पुलिस ने सजा के बजाय प्रेम और जागरूकता का मार्ग चुना, ताकि युवाओं को जीवन की कीमत और जिम्मेदारी का एहसास कराया जा सके।
चौ. देवीलाल विचार मंच के संयोजक विजय सिंह गोठड़ा ने बताया कि थाना अध्यक्ष की इस सोच से प्रभावित होकर मंच के सदस्यों ने 60 हेलमेट भेंट कर पुलिस के अभियान में सहयोग दिया है। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों और संपन्न लोगों से भी इस तरह के पुनीत कार्यों में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
