Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाबे की दया तै बोलकर मशहूर हुए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राहुल के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

गांव वासियों ने दोनों आरोपियों को काबू कर पुलिस को सौंपा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राहुल धांधलान।
Advertisement
झज्जर, 11 मई (हप्र)

नॉनस्टॉप सपाटे मार कर और देसी अंदाज में ‘बाबे की दया तै’ बोलकर मशूहर हुए हरियाणा में झज्जर के रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर के बाहर शनिवार रात 2 युवकों ने फायरिंग की। दोनों युवकों ने राहुल के भाई को धमकी दी कि राहुल इंस्टाग्राम पर हमारे बारे में बहुत कुछ बोलता है, आज उसको बख्शेंगे नहीं।

Advertisement

दुजाना थाना पुलिस ने राहुल के भाई की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राहुल ने बताया कि जिस समय घटना हुई वे घर पर नहीं थे। राहुल को सपाटे किंग के नाम से भी जाना जाता है। वह फिटनेस से जुड़ी वीडियो बनाते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

राहुल के छोटे भाई रिंकू ने दुजाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 मई की रात करीब 8 बजे मैं खाना खाकर अपने घर की छत पर टहल रहा था। उसी समय बाइक पर 2 युवक घर के बाहर आए। वह वीडियो बनाते हुए जबरदस्ती घर में घुस आए। दोनों युवकों ने छत की तरफ देखा और एक युवक ने पिस्तौल निकालकर फायर किया।

उन्होंने राहुल को पुकारते हुए कहा कि आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं। रिंकू के अनुसार वह उसी दौरान उन्हें देखकर छत से नीचे आ गया। उनमें से एक युवक बोला, मैं अभिषेक पूनिया हूं, इंस्टाग्राम पर मेरा नाम खोज लेना। राहुल के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया, एक युवक ने उससे कहा कि तेरा भाई राहुल वीडियो में हमारे खिलाफ बहुत बोलता है, आज हम उसको सबक सिखाने आए हैं।

उनमें से दूसरे लड़के ने अपना नाम अक्षय बताया और दोनों यह बात बोलकर हथियार लहराते हुए घर से भाग गए। वहीं धांधलान गांव के सरपंच कृष्ण ने बताया कि घटना 8 बजे के करीब की है। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद गांव के युवकों ने दोनों बाइक सवार युवकों को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Advertisement
×