बराही से कुलासी लिंक रोड बनेगा 1 करोड़ 32 लाख में : राजेश जून
बहादुरगढ़, 15 मार्च (निस) विधायक राजेश जून ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ नारियल फोड़कर 1.32 करोड़ से बनने वाली 5.15 किलोमीटर लंबी बराही से कुलासी लिंक रोड का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने स्वागत किया और विकास...
Advertisement
बहादुरगढ़, 15 मार्च (निस)
विधायक राजेश जून ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ नारियल फोड़कर 1.32 करोड़ से बनने वाली 5.15 किलोमीटर लंबी बराही से कुलासी लिंक रोड का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने स्वागत किया और विकास कार्य पर आभार जताया। इस दौरान विधायक जून ने कहा कि हलके का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर सरपंच मोहित, ब्लॉक समिति प्रधान रोमी, बिजेंद्र, पप्पू, व अन्य समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

