मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक कॉलेज को 100 बीएएमएस सीटों पर पुनः प्रवेश की अनुमति

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से मिली बड़ी राहत राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, पटीकरा को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 100 बीएएमएस सीटों...
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से मिली बड़ी राहत

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, पटीकरा को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 100 बीएएमएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति प्रदान की है।

आरती राव

स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से कॉलेज में शिक्षकों और तकनीकी स्टाफ की कमी से सभी 100 सीटों पर दाखिला नहीं हो पा रहा था, जिससे संख्या घटकर 63 सीटों तक सीमित रह गई थी। सरकार ने कॉलेज में आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति, अधोसंरचना में सुधार और शैक्षणिक मानकों को पूरा करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कदम उठाए।

Advertisement

मंत्री ने बताया कि एनसीआईएसएम द्वारा अब कॉलेज को उसकी पूर्ण सीट क्षमता पर मान्यता मिलना प्रदेश के छात्रों के लिए राहत भरा कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आयुर्वेदिक शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है और जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस नई परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि आयुष चिकित्सा प्रणाली को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments