बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक कॉलेज को 100 बीएएमएस सीटों पर पुनः प्रवेश की अनुमति
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से मिली बड़ी राहत
राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, पटीकरा को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 100 बीएएमएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति प्रदान की है।
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से कॉलेज में शिक्षकों और तकनीकी स्टाफ की कमी से सभी 100 सीटों पर दाखिला नहीं हो पा रहा था, जिससे संख्या घटकर 63 सीटों तक सीमित रह गई थी। सरकार ने कॉलेज में आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति, अधोसंरचना में सुधार और शैक्षणिक मानकों को पूरा करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कदम उठाए।
मंत्री ने बताया कि एनसीआईएसएम द्वारा अब कॉलेज को उसकी पूर्ण सीट क्षमता पर मान्यता मिलना प्रदेश के छात्रों के लिए राहत भरा कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आयुर्वेदिक शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है और जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस नई परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि आयुष चिकित्सा प्रणाली को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
