आयुष चिकित्सक सुनील सनसनवाल सम्मानित
चरखी दादरी (हप्र) : गांव काकड़ौली हट्ठी निवासी डा. सुनील सनसनवाल को हाल ही में आगरा में आयोजित इंटरनेशनल आयुष कान्क्लेव के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। देश-विदेश के 150 से अधिक आयुष चिकित्सकों को उनके क्षेत्र में...
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को आयुष चिकित्सक सुनील सनसनवाल को सम्मानित करते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी (हप्र) :
गांव काकड़ौली हट्ठी निवासी डा. सुनील सनसनवाल को हाल ही में आगरा में आयोजित इंटरनेशनल आयुष कान्क्लेव के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। देश-विदेश के 150 से अधिक आयुष चिकित्सकों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। डा. सुनील सनसनवाल हरियाणा से एकमात्र चिकित्सक हैं जिन्हें इस सम्मेलन में आयुष प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सम्मान प्राप्त करने के बाद दादरी लौटे डा. सनसनवाल को भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनवीर चौधरी, युवा मोर्चा, बजरंग दल, गौ रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। इस मौके पर दीपांशु अमनी, विकास दलाल, मा. सुरेंद्र सनसनवाल, सतीश फौजी, मंजू सांगवान, साहिल नवांकुर ने उन्हें बधाई दी।
Advertisement
Advertisement