धार्मिक मूर्तियों को नहरों पर न डालने की अपील
रोहतक (हप्र): नवरात्रों के दौरान चले तीन दिन के विशेष अभियान के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा सौपी गई देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों, तस्वीरों, प्रतिमाओं व खंडित मंदिरों के उचित निस्तारण के लिए सुनो नहरों की पुकार मिशन टीम द्वारा रोहतक से...
Advertisement
रोहतक (हप्र):
नवरात्रों के दौरान चले तीन दिन के विशेष अभियान के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा सौपी गई देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों, तस्वीरों, प्रतिमाओं व खंडित मंदिरों के उचित निस्तारण के लिए सुनो नहरों की पुकार मिशन टीम द्वारा रोहतक से 96 किलोमीटर दूर जींद जिले के एक धाम में अपने नीजि लोडिंग वाहन से ले जाया गया। जहां पर विधि विधान व पूजा पाठ से इनका निस्तारण किया जाता है। मिशन के मुख्य संरक्षक व्ा जाट कॉलेज के सहायक प्रो. डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि पिछले एक माह तथा तीन दिनों के विशेष अभियान के दौरान जो धार्मिक मूर्तियां, तस्वीर, प्रतिमाएं नहरों के जल में प्रवाहित करने के लिए लाई गई थी।
Advertisement
Advertisement
