कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने की कवायद
सोनीपत, 27 मई (हप्र)
कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने की दिशा में ‘विकसित कृषि संकल्प’ अभियान की शुरुआत की जा रही है। अभियान की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को कृषि उपनिदेशक कार्यालय, सोनीपत में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 5 विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि बैठक में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य और कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में फिलहाल 135 गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई। यह अभियान 29 मई से 12 जून तक संचालित होगा। अभियान के तहत प्रतिदिन 9 गांवों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में कम से कम 100 किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
गांव के सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य भी शिविरों में आमंत्रित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर अभियान को समर्थन और दिशा मिल सके। हर शिविर में प्रगतिशील किसानों को भी शामिल किया जाएगा।
यह अभियान केवल जानकारी देने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि किसानों को जमीनी स्तर पर लाभ दिलाने और आधुनिक कृषि की ओर मार्गदर्शन करने के लिए संचालित किया जाएगा। सभी विभागों में तालमेल के लिए टीमें बना दी गई हैं और तैयारियां पूरी हैं।
-डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक