अलवर की मेडिकल स्टूडेंट 80 प्रतिशत झुलसी, जयपुर में मौत
हिसार, 25 अप्रैल (हप्र)
रेवाड़ी के एक युवक ने आगजनी से करीब 80 प्रतिशत झुलसी राजस्थान के अलवर की मेडिकल स्टूडेंट को बृहस्पतिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया और फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन छात्रा को उपचार के लिए जयपुर ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार युवती की पहचान अलवर जिले के अनंतपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय भावना यादव के रूप में हुई है। युवक ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। उससे अस्पताल प्रशासन ने आधार कार्ड लिया था, जिसमें उसका नाम रेवाड़ी निवासी उदेश यादव लिखा है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक युवक कैमरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आग में बुरी तरह झुलसी युवती को लेकर आया और सभी फॉर्मेलिटी पूरी करके दाखिल करवा दिया।
इसके बाद वहां से फरार हो गया। जयपुर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि युवती मां राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। हालांकि युवती की मां ने युवक के बारे में कोई खास जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी है। हिसार पुलिस अधीक्षक सशांक कुमार सावन ने बताया कि इस प्रकार की सूचना मिली है लेकिन ना तो लड़की हिसार की है और ना ही लड़का। इसलिए इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल संबंधित पुलिस से संपर्क करके जानकारी जुटाई जा रही है।
परिजन युवती कोे इलाज के लिए ले गए जयपुर
चूंकि मामला आगजनी का था, इसलिए अस्पताल प्रशासन ने जिला पुलिस को सूचना दे दी। जब जिला पुलिस हरकत में आई और अस्पताल पहुंची तब तक युवती के परिजन हिसार आकर युवती को जयपुर ले जा चुके थे। अब जानकारी मिली है कि जयपुर में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। अब युवती के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जयपुर में चल रही है। पुलिस युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है।