अग्रवाल समाज ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर जताई चिंता, एसपी को सौंपा ज्ञाापन
शहर में बढ़ती चोरी व लूटपाट की घटनाओं को लेकर अग्रवाल समाज ने गहरी चिंता व्यक्त की है। इस मामले को लेकर समाज का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसपी सिद्धांत जैन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मांग की कि शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में पुलिस गश्त और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि चोरी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो और अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए। अग्रवाल समाज एक सप्ताह पहले अनाज मंडी के बाहर एक बुजुर्ग से हुई स्नेचिंग की घटना को अभी तक न सुलझा पाने के कारण एसपी से मिले थे।
अग्रवाल समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक से चार जगह चौकी, बूथ लगवाकर पुलिस कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाए जाने व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी मांग की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में लीलाधर गर्ग, वेद मंगल, ललित गोयल, प्रयास गर्ग, मनोज गर्ग, सतीश गर्ग, राजेश जैन, मुकेश बंसल, दिनेश बांसल, अनिल गोयल, पंकज तायल, अमित केपी, नितिन मोदी, सुधीर गोयल, अजय मंगल, देशराज बंसल, संजीव गर्ग, मा. धर्मवीर मित्तल, प्रवीण गर्ग आदि
शामिल थे।